Friday, Apr 19 2024 | Time 12:17 Hrs(IST)
image
मुम्बई


प्रद्युम्न हत्याकांड में अशोक काे यातनाएं देना निंदनीय: चावला

अमृतसर 24 नवम्बर(वार्ता) पंजाब भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वितीय कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में बस कंडक्टर अशोक को यातनाएं देने तथा उससे जबरन अपराध कबूल कराने की पुलिस की कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना की है और इसे बेहद शर्मनाक करार दिया है।
श्रीमती चावला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि जिन भी पुलिस कर्मियों ने अशोक को थर्ड डिग्री यातनाएं दी हैं उनकी की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि इससे यह भी साबित हुआ है कि अशोक ही नहीं बल्कि देश में ऐसे अनेक अभागे होंगे जिन्हें पुलिस शक के आधार पर पकड़ती है और उन्हें यातनाएं देकर उनसे जबरन अपराध कबूल कराती है।
भाजपा नेता ने कहा कि एक घटना का उल्लेख करते हुये कहा कि अमृतसर में जब एक स्कूल के बच्चे का अपहरण हुआ तो तीन बस कर्मचारियों को 36 घंटे तक पुलिस ने यातनाएं दीं। इन्हें उल्टा लटकाया और इनसे जबरन अपराध कबूल कराने की कोशिश की और बच्चा मिल गया तो उन्हें चुपचाप छोड़ दिया। पुलिस आज तक यह नहीं बता सकी कि बच्चे को कौन ले गया था और कौन छोड़ गया।
उन्होंने कहा कि देशभर में पुलिस की बर्बरता के ऐसे अनेक उदाहरण हैं लेकिन ऐसा लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी इसके आगे बेबस और घुटने टेक चुका है।
रमेश.संजय
वार्ता
There is no row at position 0.
image