Friday, Mar 29 2024 | Time 10:29 Hrs(IST)
image
राज्य


‘गगनशक्ति’ अभियान के तहत वायुसेना के लड़ाकू विमानो का युद्धाभ्यास शुरू

इटावा , 14 अप्रैल (वार्ता) गगनशक्ति अभियान के तहत वायुसेना के लडाकू विमानो का युद्धाभ्यास देश के विभिन्न स्थानो पर हो रहा है,ऐसे मे उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई एयरस्ट्रिप भी अछूती नही रह सकी है। यहॉ आज से वायुसेना का युद्धाभ्यास शुरू हो गया है । कडी सुरक्षा के बीच 21 अप्रैल तक चलने वाले गगनशक्ति अभियान मे सभी प्रकार के लडाकू विमानो को शामिल किया गया ।
विंग कमांडर अरविंद सिन्हा ने आज यहॉ ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि वायुसेना पूरे देश मे विभिन्न स्थानो पर गगनशक्ति अभियान के तहत अपना युद्धाभ्यास करने मे लगी हुई है । इसी क्रम मे सैफई एयरस्ट्रिप पर भी युद्धाभ्यास आज से शुरू किया गया है जिसमे बडी तादाद मे लडाकू विमानो को शामिल किया गया है । यह अभियान 21 अप्रैल तक चलेगा ।
उन्होने बताया कि युद्ध के दौरान या अन्य आपात स्थिति में सैफई एयरस्ट्रिप से लड़ाकू विमान और दूसरे बड़े विमान टेकआफ और लैंडिंग करेंगे । आपात स्थित मे किसी भी तरह का युद्धाभ्यास करने के लिए सैफई एयरस्ट्रिप पूरी तरह से मुफीद माना गया । कडी सुरक्षा के बीच किसी भी बाहरी व्यक्ति को सैफई एयरस्ट्रिप में आने नहीं दिया जा रहा है । युद्धाभ्यास के मददेनजर इस एरिया को नो प्लांइग जोन घोषित किया गया है ।
दिल्ली,ग्वालियर,कानपुर और जोधपुर के वायुसेना के अधिकारियो की अलग अलग टीमे युद्धाभ्यास भी शामिल है । सैफई एयरस्ट्रिप पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों के युद्धाभ्यास के मद्देनजर 400 से ज्यादा एयरफोर्स के अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए । सैफई एयरस्ट्रिप को वायुसेना ने अपने युद्धाभ्यास के लिए पूरी तरह दुरूस्त बताया है ।
सैफई के उपजिलाधिकारी मोहम्मद कमर का कहना है कि वायुसेना की ओर से आये निर्देशो के क्रम मे ही सैफई एयरस्ट्रिप लडाकू विमानो का युद्धाभ्यास 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कडी सुरक्षा के बीच किया जायेगा । वायुसेना के अफसरो को सैफई स्थित निरीक्षण गृहो मे रूकवाया गया है ।
वायुसेना ने लड़ाकू विमानों के अभ्यास के लिए एयरस्ट्रिप को पूरी तरह अपने कब्जे में लिया रखा । वायु सेना के निर्देश पर इटावा जिला प्रशासन ने युद्धाभ्यास के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल कर्मियो के अलावा एंबूलेंसो की भी तैनाती करके रखी गई है । इसके साथ ही एयरस्ट्रिप के बाहरी इलाके में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
एक मार्च से अब तक 348 करोड़ की पकड़ी अवैध सामग्री

एक मार्च से अब तक 348 करोड़ की पकड़ी अवैध सामग्री

29 Mar 2024 | 9:54 AM

जयपुर, 29 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा गत एक मार्च से अब तक करीब 348 करोड़ रुपए मूल्य की नशीली दवा, शराब, कीमती धातु, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री पकड़ी जा चुकी है।

see more..
स्काईरूट एयरोस्पेस ने शार रेंज में विक्रम-1 कक्षीय रॉकेट के चरण-2 का किया परीक्षण

स्काईरूट एयरोस्पेस ने शार रेंज में विक्रम-1 कक्षीय रॉकेट के चरण-2 का किया परीक्षण

29 Mar 2024 | 9:54 AM

चेन्नई, 29 मार्च (वार्ता) अंतरिक्ष-तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने विक्रम-1 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान ( जिसे कलाम-250 कहा जाता है) के स्टेज-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

see more..
जम्मू में बसपा से दो उम्मीदवारों ने अगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किये

जम्मू में बसपा से दो उम्मीदवारों ने अगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किये

29 Mar 2024 | 9:54 AM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) जम्मू लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में होने वाले आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है।

see more..
पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग मामले में 20 साल की कैद

पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग मामले में 20 साल की कैद

29 Mar 2024 | 9:54 AM

पालनपुर, 28 मार्च (वार्ता) गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर की एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग्स के एक मामले में 20 साल की कैद और दो लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

see more..
image