Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:42 Hrs(IST)
image
राज्य


केरल में बाढ़ का कहर , 324 से लोगोंं की मौत

कोच्चि, 17 अगस्त(वार्ता) केरल में 29 मई से जारी भीषण बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षा जनित हादसों में अब तक 324 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और बाढ़ के पानी में फंसे 82,442 लोगाें को बाहर निकाला जा चुका है।
अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में नौ अगस्त से जारी भीषण बारिश से इडुक्की और मलाप्पुरम जिलों में ही 164 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
राज्य में पिछले चार दिनाें से हालात काफी बिगड़ गए हैं और सेना, वायु सेना, नौसेना तथा तट रक्षक बल के अलावा एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा दमकल विभाग राहत तथा बचाव कामों में लगे हुए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के पानी में फंसे हुए 82, 442 लोगों को निकाला जा चुका है।
सरकार ने 3,14,391 लोगाें को 2,094 राहत शिविरोे में भेज दिया है।
केन्द्र ने 339 मोटर बोट, 2800 जीवन रक्षक जैकेट, 27 लाइट टॉवर और एक हजार रेनकोट भेजे हैं। राहत बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए 72 मोटर बोट , 5000 जीवन रक्षक जैकेट , 13 लाइट टॉवर और 1000 रेनकोट और भेजने का निर्णय लिया गया है। खाने के भोजन के एक लाख पैकेट वितरित किये जा चुके हैं जबकि एक लाख पैकेट और भेजे जा रहे हैं। दूध पाउडर भी भेजा जा रहा है।
नौसेना ने गोतोखोरों की टीमों के साथ 51 नौका तैनात की हैं , एक हजार जीवन रक्षक जैकेट और 1300 बरसाती जूते केरल में प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं। राहत बचाव अभियान के तहत नौसेना ने पिछले 48 घंटे में 16 उडान भरी हैं।
नौसेना प्रभावित क्षेत्रों में आज 1600 खाद्य पैकेट गिरायेगी। तटरक्षक बल ने बचाव टीमों के साथ 30 नौका तैनात की हैं जिनके पास 300 जीवन रक्ष जैकेट और 7 छोटी नौका हैं।
वायु सेना के 23 हेलिकॉप्टर, 11 मालवाहक विमान तैनात किये हैं तथा अौर विमान येहलंका तथा नागपुर से भेजे जा रहे हैं। सेना ने 10 टुकडियों , इंजीनियरिंग टास्क फोर्स की 10 टीमें , 60 नौका और 100 जीवन रक्षक जैकेट बचाव अभियान में लगा रखी हैं।
एनडीआरएफ के 43 बचाव दल और 163 नौका बचाव उपकरणों के साथ अभियान चला रहे हैं। कैबिनेट सचिव ने केन्द्रीय पुलिस बलों को भी अतिरिक्त संसाधन जुटाने को कहा है। रेलवे ने पानी की एक लाख 20 हजार बोतल भेजी हैं जबकि इतनी ही बोतलें भेजी जा रही हैं। दो लाख 90 हजार लीटर पानी लेकर एक विशेष ट्रेन भी कल कायाकुलम पहुंच जायेगी। केरल सरकार को कोच्चि स्थित नौसेना की हवाई पट्टी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गयी है। टेलिफोन कनैक्टीविटी के लिए वी सेट लिंक मुहैया कराये जाने के बारे में विचार किया जा रहा है। आपात चिकित्सा सुविधाओं को भी तैयार रखने के लिए कहा गया है।
जितेन्द्र
वार्ता
More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image