Friday, Apr 19 2024 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
राज्य


सैनी अब हमारे नहीं रहे : कैप्टन अभिमन्यु

हिसार, 03 सितंबर (वार्ता) हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी उनके (पार्टी के) नहीं रहे और पहले से ही बेगाने हो चुके हैं।
पत्रकारों से बातचीत में श्री सैनी के अपनी नई पार्टी बना लिए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा, “सांसद राजकुमार सैनी अब हमारे नहीं रहे। वे बहुत पहले ही बेगाने हो चुके हैं।“ उन्होंने कहा कि श्री सैनी और अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने जिस प्रकार समाज के भाइचारे में जहर घोलने का काम किया है, भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेंगे और समाज को तोड़ने में उनकी भूमिका के लिए समाज का सामूहिक विवेक उन्हें समय आने पर करारा जवाब देगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इन दोनों को इस प्रकार का आचरण और अमर्यादित राजनीति नहीं करनी चाहिए।
एक अन्य सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर दर्ज प्राथमिकी से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हुड्डा या किसी और को बेवजह घबराने की जरूरत नहीं है, जांच के पश्चात दोषी पाए जाने पर ही उन पर कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।
श्री हुड्डा के बचाव में इंडियन नेशनल लोकदल के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा के बयान पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पता नहीं श्री हुड्डा और इनेलो में यह नया-नया प्रेम कैसे पनपा है। इनेलो नेता पहले तो कहते थे कि श्री हुड्डा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग करके उनके सुप्रीमो को जेल भिजवाया, दूसरी ओर श्री हुड्डा कह रहे हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और बसपा का गठबंधन होने जा रहा है जिससे कि प्रदेश में इनेलो का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि इनेलो का श्री हुड्डा के प्रति हमदर्दी का नाटक उनकी समझ से बाहर है।
सं महेश विक्रम
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान

19 Apr 2024 | 2:15 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रथम चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुआ मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और दोपहर एक बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके है।

see more..
image