Tuesday, Apr 16 2024 | Time 13:11 Hrs(IST)
image
राज्य


श्री पांडेय ने बताया कि इस योजना के तहत चिह्नित परिवार एक साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज सरकारी अस्पतालों के अलावा इंपैनल्ड (सूचीबद्ध) निजी अस्पतालों में निःशुल्क करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार के सहयोग से इस योजना का लाभ लाभुकों को प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निजी अस्पतालों से आॅनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त आॅनलाइन आवेदनों की जांच करने के बाद तय मानक के अनुसार अस्पतालों को सूचीबद्ध कर इलाज कराने की स्वीकृति विभाग द्वारा दी जाएगी।
श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत अस्पताल में प्रवेश करने से लेकर इलाज की व्यवस्था के साथ ही मरीजों के सहयोग करने के लिए आयुष्मान मित्र की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि भारत पहला ऐसा देश है, जहां सरकार जनता के स्वास्थ्य का खयाल रखने केे लिए इतनी बड़ी महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजना चलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब लोगों के इलाज के पैसे बचेंगे और उस पैसे को वे परिवार और घर के विकास में लगाएंगे। इससे जमीनी स्तर पर विकास में बदलाव दिखेगा एवं विकास को नई दशा एवं दिशा मिलेगी।
सूरज उमेश
वार्ता
More News
छिंदवाड़ा के घटनाक्रम दिखा रहे भाजपा का डर : पटवारी

छिंदवाड़ा के घटनाक्रम दिखा रहे भाजपा का डर : पटवारी

16 Apr 2024 | 11:43 AM

भोपाल, 16 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित आवास पर पुलिस की छानबीन के मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि छिंदवाड़ा की घटनाएं भारतीय जनता पार्टी के डर को दिखाती हैं और ये सब लोकतंत्र पर कुठाराघात है।

see more..
image