राज्यPosted at: Sep 3 2018 7:53PM Shareसैनी की एक दल में ढाई साल की वैलिडिटी : कृष्ण बेदीसिरसा, 03 सितंबर (वार्ता) हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज कहा कि कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राजकुमार सैनी के नया सियासी दल गठन करने पर तंज कसते हुए कहा कि श्री सैनी की एक सियासी दल में ढाई साल की ही वैलिडिटी है। श्री बेदी ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, “श्री सैनी के राजनीतिक जीवन के बारे में जितना मैं जानता हूं वह ढाई साल तक ही किसी राजनितिक दल के साथ रहते हैं। वह ढाई साल बंसीलाल के साथ रहे, ढाई साल ओम प्रकाश चौटाला के साथ रहे, ढाई साल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ रहे और अब ढाई साल तक हमारे साथ रहे हैं।“ श्री बेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दर्ज मामले के एक सवाल के जवाब में कहा कि श्री हुड्डा गलत कह रहे हैं अगर वह ऐसा कह रहे हैं कि राजनीतिक द्वेष के साथ हमने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि जब इस मामले की जांच शुरू हुई थी उस समय श्री हुड्डा ने विधानसभा के पटल पर कहा था कि उनके खिलाफ जांच करवाएं, अब जब मामले की जांच हो रही है तो हुड्डा को दिक्कत क्यों हो रही है। श्री बेदी ने कहा कि भाजपा किसी के खिलाफ राजनीतिक भावना से कोई कारवाई नहीं कर रही, अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाई होगी। सं महेश विक्रमवार्ता