Tuesday, Apr 16 2024 | Time 14:47 Hrs(IST)
image
राज्य


उमर ने मोदी सरकार पर कसा तंज

श्रीनगर 03 सितंबर (‌वार्ता ) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पू्र्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक दशक में पहली बार तीन सौ आतंकवादियों के सीमा पार से कश्मीर घाटी में घुसने की सूचना को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तंज कसा है।
श्री अब्दुल्ला ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, “ राजग सरकार की एक और उपलब्धि...एक दशक में पहली बार सीमा पार से तीन सौ आतंकवादी घाटी में घुसे।”
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1990 कश्मीर घाटी में आतंकवाद के पनपने के बाद सिर्फ 78 आतंकवादी सक्रिय थे जिनकी संख्या वर्ष 2013 तक बढ़कर लगभग दो सौ हो गयी थी।
इस वर्ष अब तक घाटी में 126 युवकों ने हथियार उठाकर आतंकवाद का रास्ता अपना लिया है जो वर्ष 2010 के बाद सबसे अधिक है। वर्ष 2010 में 130 आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी।
संतोष.श्रवण
‌वार्ता
image