Friday, Mar 29 2024 | Time 01:40 Hrs(IST)
image
राज्य


राज्य वित्त आयोग की अगली रिपोर्ट महत्वपूर्ण-ज्योति

बीकानेर 03 सितंबर (वार्ता) राजस्थान वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण ने कहा है कि आयोग की अगली रिपोर्ट नगरीय निकायों और ग्राम पंचायत संस्थाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।
श्रीमती किरण ने आज गंगानगर में पत्रकारों को बताया कि यह रिपोर्ट नवम्बर में राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट में वित्त आयोग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करने, विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले बजट के सदुपयोग और उसमें पारदर्शिता लाने संबंधी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अध्यक्ष के रूप में राज्य वित्त आयोग यह तीसरी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा रही है। इससे पहले दो रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई, उनमें ऐसे कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, जिसे राज्य सरकार ने लागू भी किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर तक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों, कई प्रकार की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के लिए भेजी जाने वाली राशि के सही उपयोग के लिये आयोग ने अपनी पहली दो रिपोर्टों में जो सुझाव दिए उनका अनुसरण मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल कर रहे हैं। इस मामले में राजस्थान आदर्श मॉडल के रूप में उभरा है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार ने आयोग के सुझाव पर तय कर दिया है कि अगर 60 प्रतिशत राशि निर्धारित कार्यों में व्यय करने के दौरान पारदर्शिता नहीं बरती गई तो अगली किश्त रोक दी जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में करीब पौने दस हजार ग्राम पंचायतें हैं। वित्त आयोग सीधे तौर पर लगभग आठ हजार पंचायतों से जुड़ा है। इन पंचायतों के आय-व्यय का समस्त हिसाब किताब देखा गया है। इसमें जो सुधारात्मक सुझाव सरकार को दिए जा सकते थे, वह दिए गए हैं। नवम्बर में दी जाने वाली रिपोर्ट में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाओं के खुद के वित्त प्रबंधन और आय संसाधन बढ़ाने पर जोर रहेगा।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के निकायों में एक बड़ी समस्या राजस्व बढ़ाने की है। शहरी विकास शुल्क की वसूली करने में स्थानीय निकाय काफी पिछड़े हुए हैं और कमजोर हैं। इस कमजोरी को दूर करते हुए बीच की समस्त बाधाएं हटाई जा सकती हैं, इस बारे में भी अगली रिपोर्ट में कुछ नवीन सुझाव दिए जाएंगे।
सुनील जोरा
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

28 Mar 2024 | 11:38 PM

चेन्नई, 28 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गुरुवार को एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

28 Mar 2024 | 11:06 PM

उदयपुर 28 मार्च (वार्ता) प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने राजस्थान के उदयपुर के डबोक में गुरुवार को प्लांट अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया।

see more..
image