Friday, Apr 26 2024 | Time 03:13 Hrs(IST)
image
राज्य


वाराणसी बम विस्फोट मामले में इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार

वाराणसी बम विस्फोट मामले में इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार

वाराणसी, 03 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र बम विस्फोट कर पिता-पुत्र की हत्या के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने सोमवार को एक मैकेनिकल इंजीनियर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने संवाददाताओं को बताया कि सोनू यादव, मुन्नी लाल यादव और किरण चन्द वर्मा उर्फ पप्पू को चिरईगांव से गिरफ्तार किया गया। तीनों वाराणसी के निवासी हैं तथा इन पर गत 28 अगस्त की देर रात चौबेपुर क्षेत्र के मिल्कोपुर निवासी लालजी यादव एवं उनके पुत्र अजय यादव की हत्या का आरोप है। सोनू ने मथुरा के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स किया हुआ है और उसे डेटोनेटर फिस्फोट का पहले से अनुभव है।

उन्होंने बताया कि सोनू एवं मुन्नीलाल के निशानदेही पर घटना के दौरान बम विस्फोट कराने में प्रयुक्त तार, बैटरी, इलेक्ट्रिक फ्यूज आदि उसके घर से बरामद किए है। सोनू एवं किरण वर्मा के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुआ । उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित की गई थीं।

श्री कुलकर्णी ने बताया कि जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद साजिश के तहत इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर के बाहर सोये पिता-पुत्र के सिर एवं शरीर के चिथड़े करीब 40 मीटर दूर उड़ गए थे। विस्फोट के तरीके से राज्य एवं केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों को किसी बड़ी साजिश की आशंका थी तथा सभी अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई थीं।

बीरेंद्र तेज

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image