Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:38 Hrs(IST)
image
राज्य


भारी बारिश में पुलिस बैरक गिरी

शिवपुरी, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में विशेष सशस्त्र पुलिस बल परिसर में बनी दो मंजिला एक बैरक भारी बारिश के दौरान गिर गई।
इस बैरक में रुकी हुई पुलिस कंपनी दो दिन पहले ही यहां से अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी, इसके चलते हादसे में जनहानि होने से बच गई।
शिवपुरी पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बैरक गिरने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके स्थल का निरीक्षण किया।
शिवपुरी जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ग्वालियर रोड पर 18 वीं बटालियन का मुख्यालय है। इसमें बड़ी संख्या में रिहायशी आवास भी बने हैं।
वहीं पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में कल दोपहर बाद भारी बारिश के चलते एक पुराना मकान भी गिर गया, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
शिवपुरी में पिछले पांच दिन से भारी बारिश हो रही है। जिले के नदी नाले तालाब उफान पर हैं।
सं गरिमा
वार्ता
image