Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:05 Hrs(IST)
image
राज्य


सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि को मंजूरी

चंडीगढ़,04 सितंबर (वार्ता) हरियाणा के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वायदे के अनुरूप सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा भत्तों में हर वर्ष 200 रुपये की वृद्धि कर पहली नवम्बर से 1800 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है।
श्री बेदी ने आज यहां बताया कि सरकार के इस निर्णय से 25,96,084 लाभपात्रों को 5192.17 लाख रुपये मासिक का लाभ होगा तथा चालू वित्त वर्ष के चार महीनों में बढ़ी हुई दर पर 20768.68 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य मेें वृदावस्था सम्मान भत्ता के लाभपात्रों की संख्या 15,13,602, विधवा पेंशन भोगी 6,73,629, निशक्त पेंशन 1,53,789,लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता के 33,907, बौना व किन्नर भत्ता के क्रमश: 27 व 28 लाभपात्र हैं जिनकी मासिक पेंशन 1800 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये की जाएगी।
इसी प्रकार, राज्य में 2,11,403 निराश्रित बच्चों को वर्तमान में दी जा रही 900 रुपये मासिक की वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1100 रुपये मासिक तथा स्कूल न जाने वाले 9701 दिव्यांग बच्चों को दी जा रही 1200 रुपये मासिक की वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1400 रुपये मासिक किया जाएगा।
शर्मा विक्रम
वार्ता
More News
सभी छह सीटें भाजपा करेगी हासिल, कांग्रेस में दम ही नहीं : यादव

सभी छह सीटें भाजपा करेगी हासिल, कांग्रेस में दम ही नहीं : यादव

20 Apr 2024 | 6:49 PM

खंडवा, 20 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के तहत मध्यप्रदेश की छह संसदीय सीटों पर हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी छह सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है और कांग्रेस में दम ही नहीं बचा है।

see more..
image