Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
image
राज्य


शिवराज पर हमले के विरोध में भाजपा ने सौंपे ज्ञापन

भोपाल, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र में किए गए पथराव के विरोध में प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज धरना दिया।
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरने के बाद राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पथराव करने वाले कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।
भोपाल के बोर्ड आॅफिस चौराहे पर आयोजित धरने को पार्टी के सांसद आलोक संजर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने संबोधित किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस घटते जनाधार और मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर हिंसा की राजनीति कर रही है। प्रदेश की जनता कांग्रेस को जवाब देगी।
धरने के बाद भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन को ज्ञापन सौंपा।
इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के सामने आयोजित धरने में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, जिला अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड, विधायक रमेश मेन्दोला, मधु वर्मा आदि शामिल थे। ग्वालियर के जिला कार्यालय मे सामने वेदप्रकाश शर्मा, विवेक जोशी, जयप्रकाश राजौरिया, जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा आदि ने धरने पर भाग लिया।
जबलपुर के तीन पत्ती चौक में जिला अध्यक्ष जी एस ठाकुर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल, विधायक अशोक रोहाणी, नन्दनी मरावी आदि ने धरना दिया।
उज्जैन में फ्रीगंज टाॅवर, सागर में कटरा नमक मंडी, होशंगाबाद के सतरस्ते, भिण्ड के कचहरी परिसर, सतना स्थित धवारी चौराहे, गुना जिले के हनुमान चौराहा, विदिशा जिले के माधव गंज चौराहा, शिवपुरी स्थित कलेक्टोरेट के सामने, खरगोन के स्थानीय टीआईटी काॅम्प्लेक्स, बुरहानपुर के तहसील कार्यालय, दमोह स्थानीय अस्पताल चौक, दतिया में पीतांबरा पीठ के सामने, शहडोल जिले के जयस्तंभ चौक, आगर जिले के कलेक्टर कार्यालय के सामने, अशोकनगर जिले के विमानों के चबूतरे, बालाघाट के फव्वारा चौक सहित मुरैना, पन्ना, मंडला, रीवा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरने के बाद ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
सुधीर
वार्ता
More News
लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

25 Apr 2024 | 2:31 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लगातार सराहना कर रहे हैं और उन्होंने आज कहा कि डॉ यादव के नेतृत्व में राज्य का विकास और गति पकड़ने जा रहा है।

see more..
image