राज्यPosted at: Sep 4 2018 9:01PM Shareललिता ने शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएंछतरपुर 04 सितंबर (वार्ता) शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितम्बर के अवसर पर मध्यप्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरू-शिष्य परंपरा का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। हमारा सौभाग्य है कि जिज्ञासु शिक्षकों को सत्य का ज्ञान देेने वाले महान गुरू हमारी सभ्यता को प्राचीनकाल से ही समृद्ध करते आ रहे हैं। आज भी इस परंपरा का निर्वाह करते हुए गुरू शिष्यों को ज्ञान बांटकर जीवन पथ पर आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।सं नागवार्ता