राज्यPosted at: Sep 4 2018 9:04PM Shareसिटी वॉक फेस्टिवल 8 सितम्बतर सेछतरपुर, 04 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में पहली बार खजुराहो सहित 11 स्थान पर सिटी वॉक फेस्टिवल आयोजित किया जायेगा। पर्यटन पर्व के दौरान इसकी शुरूआत आगामी 8 सितम्बर को इकबाल मैदान भोपाल से होगी। आम लोगों में अपने शहर के प्रति जागरूकता, लगाव और गौरव की भावना उत्पन्न करने के मकसद से यह आयोजन किया जा रहा है। ‘हमारा शहर-हमारी धरोहर’, ‘सुन्दर शहर-स्वरच्छ शहर’, ‘हमारा शहर-अपना शहर’ जैसे स्लोगन के साथ सिटी वॉक फेस्टिवल में वॉक लीडर, वॉक आइकॉन और प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।यह फेस्टिवल भोपाल और इंदौर में 8 सितम्बंर, विदिशा और बुरहानपुर में 9 सितम्बर को, उज्जैन और जबलपुर में 15 सितम्बर को, ग्वा्लियर और पन्ना में 22 सितम्बर को, चंदेरी मे 30 सितम्बर, खजुराहो तथा ओरछा में 6 अक्टूबर को प्रारंभ होगा। सं नागवार्ता