Friday, Apr 19 2024 | Time 10:42 Hrs(IST)
image
राज्य


भ्रूण लिंग जांच की ठगी करते एएनएम सहित दो गिरफ्तार

जयपुर 04 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पीसीपीएनडीटी दल ने आज डिकाय आपरेशन कर सामान्य भ्रूण लिंग परीक्षण की ठगी करते एएनएम सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।
अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक (एनएचएम) नवीन जैन ने बताया कि इस मामले में जिले के धन्नासर स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर कार्यरत एएनएम सुजाता शर्मा (43) एवं धन्नासर निवासी वाहन चालक दलाल भंवरदास (33) को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से काम में ली गयी बोलेरो गाड़ी एवं डिकाय राशि के नोट भी बरामद किये हैं।
श्री जैन ने बताया कि एएनएम सुजाता ने डिकाय गर्भवती महिला को अपने आवास पर बुलाया। बाद में उसे खुद की बोलेरो गाडी में बिठाकर हनुमानगढ़ स्थित बाम्बे हास्पिटल ले जाया गया। गाड़ी को भंवरदास चला रहा था। वहां पर सामान्य सोनोग्राफी कराई एवं वापस गाड़ी में बिठाकर सुजाता ने भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। ईशारा मिलते ही टीम ने एएनएम एवं भंवरदास को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि दलाल भंवरदास इस ठगी के काम में रैकी करना, बातचीत करना जैसी भूमिका निभाता है। प्राथमिक जांच में सोनोग्राफी सेंटर की संलिप्तता सामने नहीं आयी है। दल की यह अब तक की 131वीं डिकाय कार्रवाई है।
जोरा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में छह सीटों पर दो घंटों में औसतन 14 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में छह सीटों पर दो घंटों में औसतन 14 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 10:15 AM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होने के बाद शुरूआती दो घंटों के दौरान औसतन 14़ 12 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

see more..
यादव ने कॉरकेड में शामिल एंबूलेंस से घायलों को भिजवाया अस्पताल

यादव ने कॉरकेड में शामिल एंबूलेंस से घायलों को भिजवाया अस्पताल

19 Apr 2024 | 10:00 AM

पन्ना, 19 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पन्ना जिले के सिमरिया गांव के पास सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों को स्वयं अपने वाहनों का काफिला रुकवाकर घायलों के हालचाल जाने और काफिले में शामिल एंबूलेंस से उन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे।

see more..
image