Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
राज्य


राम कदम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए:ठाकरे

मुुंबई 05 सितंबर (वार्ता) शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
भाजपा के राम कदम ने दाही हांडी उत्सव के दिन महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
श्री ठाकरे ने कहा कि श्री कदम के खिलाफ सिर्फ कार्रवाई ही नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें भविष्य में चुनाव लड़ने के लिए किसी भी पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।
श्री ठाकरे आज अपराह्न संवाददाताओं के साथ बात करते हुए कहा कि श्री कदम चरित्रहीन और संकीर्ण विचारधारा के व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या भाजपा ने ‘बेटी भगाओ’ कार्यक्रम शुरू किया है लेकिन यदि इस तरह की भाषा हमारी बहनों और बेटियों के लिए कोई कहेगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
श्री कदम ने सोमवार को दही हांडी के त्योहार के दिन युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आप यदि किसी लड़की को पसंद करते हैं और लडकी आप से विवाह के लिए मना करती है तो मैं मदद करूंगाा। आप अपने माता-पिता के साथ (मेरे पास) आइये, अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिये) आपके हवाले कर दूंगा।”
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image