राज्यPosted at: Sep 6 2018 1:31PM Share--सवाई माधोपुर, बारां, टोंक, अलवर में भी बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुई। अलवर में प्रदर्शनकारियों की गाड़ी जब्त कर ली गई। उदयपुर संवाददाता के अनुसार एससीएसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में आज आयोजित भारत बन्द के तहत उदयपुर बंद का व्यापक असर रहा। सवर्ण समाज के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने उदयपुर शहर में सूरजपोल चौराहे पर एकत्रित हुये। पुलिस से कहासुनी के बाद कार्यकर्ताओं की हल्की झडप हो गयी। उच्च अधिकारियो की समझाइश के बाद मामला शांत कराया गया। संभाग के बांसवाडा, डूंगरपुर, राजसमंद, में भी बन्द का व्यापक असर रहा। कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस की और से सुरक्षा के कड़े बन्दोंबस्त किये गये।पारीक रमेशजारी वार्ता