Friday, Apr 19 2024 | Time 16:15 Hrs(IST)
image
राज्य


साइबर अपराधियों के ठिकाने पर ईडी ने की छापेमारी

जामताड़ा 06 सितंबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने झारखंड में साइबर अपराध के लिए कुख्यात जामताड़ा जिले में नारायणपुर थाना क्षेत्र के लटैया और मिरगा गांव में आज अपराधियों के मकान पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की।
जामताड़ा साइबर थाने के प्रभारी सुनील चौधरी ने यहां बताया कि रांची प्रवर्तन निदेशालय की टीम को जामताड़ा के 20 साइबर अपराधियों की सूची दी गई थी। इसके आधार पर ईडी की टीम आज सुबह मिरगा गांव के पिंटू मंडल, प्रदीप मंडल, मुकेश मंडल और बिशु मंडल के मकान पर जबकि लटैया गांव के गणपति मंडल और प्रकाश मंडल के घर पर छापेमारी कर साइबर अपराध के जरिये अर्जित करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता लगाया।
श्री चौधरी ने बताया कि टीम ने इन अपराधियों के मकान से 12 से अधिक बैंक पासबुक, कई एटीएम कार्ड, महंगी गाड़ियां और आलीशान मकान भी जब्त की है। उन्होंने बताया कि हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही सभी अपराधी फरार हो गये। टीम अपराधियों की जबत चल एवं अचल संपत्ति का मूल्यांकन करने के बाद उनके खिलाफ साइबर अपराध के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करेगी।
सं सूरज उमेश
वार्ता
image