Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य


बंद के दौरान लाठीचार्ज की दंडाधिकारी जांच के आदेश

शहडोल, 06 सितंबर (वार्ता) अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में संशोधन के विरोध में सवर्णों द्वारा आज आयोजित भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं।
शहडोल के गांधी चौक में चल रहे प्रदर्शन में आंदोलनकारी स्पीकर लगा कर नुक्कड़ सभा कर रहे थे। लगभग 11 बजे पुलिस बल के साथ आए पुलिस अधीक्षक कुमार सौरव ने सभी को हट जाने को कहा। लोगों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। इसके बाद कथित तौर पर वहां लाठीचार्ज किया गया। इसमें एक युवक का सिर फट गया और 22 लोगों को चोट आई है।
लाठी चार्ज की शिकायत होने पर जिला मजिस्ट्रेट अनुभा श्रीवास्तव ने मामले की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि शहडोल में धारा 144 नहीं लगाई गई थी।
सं सुधीर
वार्ता
image