Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य


श्री मोदी ने राज्य के वृद्धों, विकलांगों एवं विधवाओं को चार सौ रुपये प्रति माह की दर से प्रत्येक तीन महीने पर पेंशन की राशि का भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में इसके लिए 3949 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रखंड द्वारा जांच करने के बाद 62 लाख 40 हजार पेंशनधारियों को अप्रैल से जून 2018 तक के पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा चुका है। इनमें नये पेंशनधारी भी शामिल हैं।
श्री मोदी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 54 हजार नये लाभार्थियों की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि पूर्व से स्वीकृत 68 लाख 70 हजार पेंशनधारियों में से तीन लाख 17 हजार की मृत्यु हो चुकी है तथा दो लाख 36 हजार व्यक्तियों को उनके पते पर उपलब्ध नहीं पाया गया है। बैठक में सामाजिक सुरक्षा के निदेशक राजकुमार भी उपस्थित थे।
सूरज उमेश
वार्ता
image