Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:13 Hrs(IST)
image
राज्य


एससी एसटी एक्ट के विरोध में जींद के सभी बाजार रहे दो घंटे बंद

जींद, 06 सितंबर (वार्ता) नए एससी एसटी एक्ट के विरोध में आज जींद के लगभग सभी बाजार दो घंटे के लिए पूरी तरह बंद रहे।
स्वर्ण और पिछड़ा संघ ने कल शाम बैठक कर यह फैसला लिया था कि आज के भारत बंद में वह लोग भी शामिल होंगे। इसके तहत आज सुबह 9 से 11 बजे तक जींद के ज्यादातर बाजार पूरी तरह बंद रहे। जींद के मेन बाजार, पंजाबी बाजार, इंदिरा बाजार, पालिका बाजार, झांझ गेट, घंटाघर चौक, आसरी गेट, पुरानी अनाज मंडी और काठमंडी आदि में तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें पूरी तरह बंद रही।
बाद में शहर के लाला लाजपतराय चौक पर विरोध सभा की गई और एसडीएम विरेंद्र सहरावत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि नए एक्ट को अपनी मंजूरी नहीं दें।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image