राज्यPosted at: Sep 6 2018 7:51PM Shareतीन पंचायत सचिव निलंबितबैतूल, 06 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तीन पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंहल ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद पंचायत भैंसदेही की ग्राम पंचायत निपान्या के सचिव दिलीप वाडि़वा, ग्राम पंचायत थपोड़ा के सचिव भद्दू भुसुमकर तथा जनपद पंचायत आमला की ग्राम पंचायत मालेगांव के सचिव सानतराव देशमुख को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।सं नागवार्ता