Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:44 Hrs(IST)
image
राज्य


सिद्धू ने जारी की कोटकपुरा फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज, शिअद ने कहा, “आरोप सिद्ध करके दिखाएं“

चंडीगढ़, 06 सितंबर (वार्ता) पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने 2015 में धार्मिक बेअदबी की घटनाओं के बाद कोटकपुरा में पुलिस फायरिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का नाम प्राथमिकी में शामिल करने की मांग की जबकि शिरोमणि अकाली दल ने उन्हें आरोप सिद्ध करने की चुनौती दी।
शिअद ने यहां जारी बययययान में श्री सिद्धू की ‘हरकत‘ को अवसरवादी और शरारती राजनीति का उदाहरण करार देते हुए कहा कि यदि उनके आरोपों में जरा भी सच्चाई है तो प्रमाण पेश करें।
शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि श्री सिद्धू वह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं जो रंजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में भी नहीं है। श्री मजीठिया ने कहा कि रिपोर्ट में पृष्ठ क्रमांक 50 पर लिखा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने फरीदकोट जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि कोटकपुरा में जमा भीड़ की स्थिति को संवेदनशीलता से संभाला जाये और कोई जान मालहानि न होने दी जाये।
महेश विक्रम
वार्ता
image