Friday, Apr 19 2024 | Time 20:52 Hrs(IST)
image
राज्य


बेतिया राज की संपत्ति को राजसात करने की तैयारी में बिहार सरकार

पटना 06 सितम्बर (वार्ता) बिहार सरकार बेतिया राज की 14 हजार एकड़ से अधिक जमीन और संपत्ति को राजसात करने की तैयारी कर रही है।
बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राजस्व पर्षद बेतिया राज की 14 हजार एकड़ से अधिक जमीन का सर्वेक्षण करा रहा है और यह अब अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि अबतक बिहार में बेतिया राज के 14251 एकड़ जमीन में से 8017 एकड़ जमीन का सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि शेष छह हजार 234 एकड़ जमीन का सर्वेक्षण का कार्य अगले दो से तीन माह में पूरा हो जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि बेतिया राज की संपत्ति का सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद यह निर्णय लिया जायेगा कि आगे क्या किया जाना है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसके साथ ही बेतिया राज की संपत्ति को राजसात करने के लिए विधेयक का प्रारूप भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संपत्ति को राजसात करने के लिए कानून बनाने की आवश्यकता होगी और इसके मद्देनजर विधेयक का प्रारूप तैयार हो रहा है।
शिवा उमेश
जारी वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image