Friday, Apr 19 2024 | Time 13:02 Hrs(IST)
image
राज्य


बंदियों के उपचार के लिये 2.05 लाख रुपये की धनराशि मंजूर

लखनऊ 06 सितम्बर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने कारागार में निरूद्ध बंदियों के उपचार के लिये 2.05 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार जिला कारागार, सिद्धार्थनगर में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी विरेन्द्र सिंह के उपचार के लिये 80,000 रुपये, केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध अमर सिंह के लिये 50,000 रुपये तथा जिला कारागार, एटा में निरूद्ध विचाराधीन बंदी प्रमोद कुमार के उपचार के लिए 75,000 रुपये की धनराशि मंजूर की गई है।
उल्लेखनीय है कि विरेन्द्र सिंह का उपचार के0जी0एम0यू0, अमर सिंह का उपचार जी0एस0वी0एम0, मेडिकल कालेज कानपुर तथा प्रमोद कुमार का उपचार एस0पी0जी0आई, लखनऊ में कराया जायेगा। इन बंदियों के शीघ्र ही कारागार से रिहा होने की कोई सम्भावना नहीं है।
प्रदीप
वार्ता
image