Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:28 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात के कच्छ में भूकंप का झटका

गुजरात के कच्छ में भूकंप का झटका

गांधीनगर, 07 सितंबर (वार्ता) गुजरात के कच्छ क्षेत्र तथा अासपास आज दोपहर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया।

भूकंप अनुसंधान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का यह झटका दोपहर 12 बज कर 38 मिनट पर महसूस किया गया। इसका केंद्र भचाऊ से 24 किमी उत्तर उत्तरपूर्व में था। इसके चलते जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ज्ञातव्य है कि कच्छ जिला देश के सर्वाधिक भूकंप संवेदनशील स्थलों में शामिल है।

इस साल राज्य में अब तक भूकंप के 26 झटके महसूस हुए हैं जिनमें से अधिकतर कच्छ इलाके में हैं। इनमें से मात्र तीन रिक्टर पैमाने पर 4 अथवा इससे अधिक की तीव्रता के तथा इतने ही 3 अथवा अधिक तीव्रता के थे। इनमें से सबसे अधिक 4.8 तीव्रता का झटका गत 29 मार्च को भचाऊ में महसूस किया गया था। 25 फरवरी को भी भचाऊ में 4.1 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था।

रजनीश

वार्ता

image