राज्यPosted at: Sep 7 2018 6:40PM Shareवाराणसी में खच्चर से खींची कार, पेट्रोल-डीजल कीमतों में वृद्धि का किया विरोधवाराणसी, 07 सितंबर(वार्त) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ खच्चर से कार खींच कर अनूठा प्रदर्शन किया। सामाजिक संस्था “सुबह-ए-बनारस क्लब” की ओर से मैदागिन इलाके में दो खच्चर से रस्सी के सहारे एक कार खींच कर सांकेतिक विरोध व्यक्त किया गया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें कम करने की मांग कर रहे थे। वे केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। इस अनूठे प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई। अनेक राहगीर रुक कर अनूठे प्रदर्शन को देखते रहे। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से माल ढुलाई भाड़ा बढ़ गया है जिससे महंगाई लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने से गरीब एवं मध्यम वर्ग की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत आज की तुलना में काफी अधिक होने के बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम थी। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली सरकार आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत आधी से भी कम हो गई थी लेकिन कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है। श्री जायसवाल ने चेतावनी दी कि सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कम नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा। बीरेंद्र मुसन्ना तेजवार्ता