Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य


चुनाव आयोग की टीम 11 सितंबर को जाएगी तेलंगाना

नयी दिल्ली 07 सितंबर (वार्ता) तेलंगाना विधानसभा भंग किए जाने के बाद राज्य में चुनाव कराये जाने की स्थिति का अध्ययन करने के लिए चुनाव आयोग की टीम 11 सितंबर को हैदराबाद जाएगी।
आयोग द्वारा आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ उपायुक्त उमेश सिन्हा के नेतृत्व में यह टीम हैदराबाद पहुंचने के बाद चुनाव की तैयारियों कि स्थिति का जायजा लेगी।
यह टीम स्थिति का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को देगी। आयोग इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य में चुनाव कराने के बारे में निर्णय लेगा।
तेलंगाना विधानसभा भंग होने के बाद वहां चार राज्यों की विधानसभा चुनाव के साथ चुनाव कराये जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने 2002 में एक फैसले में कहा था कि किसी विधानसभा को अगर उसके कार्यकाल से पहले भंग किया जाता है तो छह महीने के भीतर जल्द से जल्द चुनाव कराये जाने चाहिए।
अरविंद.श्रवण
वार्ता
image