राज्यPosted at: Sep 7 2018 7:58PM Shareबुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में सात हिरासत मेंपटना 07 सितम्बर(वार्ता) बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी में कल देर रात लघु सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कमिश्नर हरेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी स्वप्ना दास गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि 88 वर्षीय हरेन्द्र प्रसाद सिंह और 70 वर्षीय स्वप्ना दास गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है । इनमें बुजुर्ग दंपति का ड्राइवर और उनका घरेलू कामकाज करने वाले लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दोनों की हत्या की गयी है और इसमें उनके किसी करीबी का ही हाथ है। श्री महाराज ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है । विधि विज्ञान प्रयोगशाल (एफएसएल) की टीम ने आज मृतक दंपति के कमरे से कुछ फिंगरप्रिंट लिये हैं। टीम ने खून के धब्बों के नमूने भी साक्ष्य के रूप में इकट्ठा किया है। टीम ने केयर टेकर शोएब के कमरे की भी तलाशी ली है। गौरतलब है कि श्री हरेंद्र प्रसाद सिंह ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी कंकड़बाग में रहती है। उनसे दो बेटे हैं। जबकि दूसरी पत्नी से एक बेटा ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह और एक बेटी गेली है। ब्रजेंद्र दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टर हैं जबकि बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती है। बेटी सात दिन पहले ही पटना से गई थी।शिवा सतीश वार्ता