राज्यPosted at: Sep 7 2018 7:58PM Shareउदयपुर में पन्द्रह दिवसीय दीपावली मेला अठाईस अक्टूबर सेउदयपुर 07 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर शहर में नगर निगम की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला पन्द्रह दिवसीय दीपावली मेला आगामी अठाईस अक्टूबर से शुरू होगा। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक समिति की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया। जनता की भावनाओं के मद्देनजर इस बार यह मेला दो दिन बढाकर पन्द्रह दिन का होगा जो आगामी नवम्बर को संपन्न होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आठ दिन तक आयोजित किये जायेगें। इसके अलावा बैठक में शहर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाने का भी निर्णय लिया गया। शहर के हिरण मगरी सेक्टर चार में नव निर्मित ऑडिटोरियम का नाम भी श्री वाजपेयी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया।रामसिंह जोरावार्ता