Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
राज्य


पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ी

पटना, 07 सितंबर (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दिये जाने के बाद इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एयरपोर्ट निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया आज यहां बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर उनके मोबाइल पर किसी ने कॉल करके कहा कि एयरपोर्ट पर बम रखा गया है और वो जल्द ही विस्फोट कर देगा। उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पटना पुलिस और बम निरोधक दस्ते के जवानों ने पूरे एयरपोर्ट की गहनता से जांच की लेकिन कोई बम बरामद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह ‘हॉक्स कॉल’ का मामला प्रतीत होता है।
श्री लाहौरिया ने कहा कि धमकी देने वाले की आवाज किसी 12 साल के लड़के की तरह थी। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में हवाई अड्डा प्रबंधन ने संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पटना पुलिस ने उक्त नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सतीश
वार्ता
image