Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:48 Hrs(IST)
image
राज्य


प्रयाग-रेल खण्ड़ पर अनुरक्षण कार्यो के कारण कुछ गाडियां निरस्त की है

प्रयाग-रेल खण्ड़ पर अनुरक्षण कार्यो के कारण कुछ गाडियां निरस्त की है

गोरखपुर, 07 सितम्बर (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने प्रयाग-इलाहाबाद रेल खण्ड़ पर अनुरक्षण कार्यों के चलते कुछ गाड़ियों को निरस्त किया है जबकि कुछ का मार्ग बदल कर चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार बताया कि इलाहाबाद से चलने वाली 14125 इलाहाबाद-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस 08, 12, 18, 23, 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि मनकापुर से चलने वाली 14126 मनकापुर-इलाहाबाद सरयू एक्सप्रेस 09, 13, 19, 24, 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, को निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि लोक मान्यतिलक टर्मिनस से 08, 12, 18, 23, 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, को चलने वाली 15017 लोक मान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-जंघई-वाराणसी के स्थान पर इलाहाबाद-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से 09, 13, 19, 24 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोक मान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय वाराणसी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 09, 13, 19, 24 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयाग-इलाहाबाद के स्थान पर वाराणसी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद के रास्ते चलाई जायेगी।

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार इसी प्रकार दुर्ग से 08, 12, 18, 23, 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी ,लोक मान्यतिलक टर्मिनस से 08, 18, 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर को चलने वाली 11059 लोक मान्यतिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयाग-जफराबाद जं.-शाहगंज के स्थान पर जेवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते ,लोक मान्यतिलक टर्मिनस से 12 एवं 23 सितम्बर, को चलने वाली 11055 लोक मान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-प्रयाग के स्थान पर शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर के रास्ते से, गोरखपुर से 09, 19 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोक मान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित माग से संचालित की जाएगी। छपरा से 13 एवं 24 सितम्बर को चलने वाली 11060 छपरा-लोक मान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-प्रयाग के स्थान पर शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इलाहाबाद से 09, 13, 19, 24 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, को चलने वाली 14125 इलाहाबाद-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस इलाहाबाद से 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

More News

योगी ने कुंवर सर्वेश सिंह के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

23 Apr 2024 | 3:40 PM

मुरादाबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुरादाबाद में भाजपा के प्रत्याशी रहे कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किए। साथ ही उनके परिजनों को सांत्वना भी दी।

see more..
देश में आतंकवाद का हुआ सफाया, विकास कार्य चरम पर: योगी

देश में आतंकवाद का हुआ सफाया, विकास कार्य चरम पर: योगी

23 Apr 2024 | 3:35 PM

अमरोहा, 23 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने न केवल आतंकवाद का सफ़ाया कर दिया बल्कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा कर आतंकवाद को घुटने टेकने के लिए मज़बूर कर दिया।

see more..
image