Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:28 Hrs(IST)
image
राज्य


लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग पर लाठीचार्ज और आंसू गैस पर कैसा गौरव -पायलट

जयपुर, 08 सितम्बर(वार्ता)राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से सवाल किया कि जनता द्वारा अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की माँग किए जाने पर सरकार द्वारा लाठीचार्ज, आंसू गैस एवं रबर की गोलियाँ चलाकर जनता का दमन करने पर क्या आप गौरव महसूस करती हैं।
श्री पायलट ने मुख्य मंत्री की राजस्थान गाैरव यात्रा के औचित्य को लेकर पूछे जा रहे प्रश्नों की कड़ी में आज 20वां सवाल पूछते हुये कहा कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 57 महीनों में जिस प्रकार राज्य के विभिन्न वर्गो के निर्दोष नागरिकों का दमन किया है वह ब्रिटिश काल की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि कल गंगानगर जिले के सीसी हैड और समेजा कोठी पर धरना लगाकर सिंचाई पानी एवं फसल की कीमत के लिए मुख्यमंत्री से मिलने की मांग करने वाले किसानों पर जिस प्रकार लाठीचार्ज किया गया, आंसू गैस एवं रबड़ की गोलियां छोड़ी गई और हवाई फायर किए गए उससे भाजपा सरकार का वास्तविक निरंकुश चेहरा ऊजागर हो गया है।
उन्होंने कहा कि घायल किसानों को गिरफ्तार किया गया है जो भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति एवं संवेदनहीनता का जीता-जागता परिचायक है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने 2013 के चुनावों में जिस प्रकार से भाजपा को बड़ा समर्थन देकर सत्ता सौंपी थी उसके विपरीत भाजपा सरकार को नागरिकों के हित में काम करने के वादे याद दिलाने पर उसके द्वारा आमजन के आंदोलन को कुचलने का काम किया गया है।
श्री पायलट ने कहा कि मार्च 2015 में भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करने पर जयपुर में हुए लाठीचार्ज में कांग्रेस नेताओं के चोटें आईं, वहीं 2016 में बेरोजगारों द्वारा रोजगार की मांग करने पर खदेड़ कर पीटा गया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ऊपर कई बार लाठीचार्ज हुआ, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तो मौत तक हो गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब बूंदी गईं तब आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक भवन में बन्द कर ताला लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के सामने एनएसयूआई के छात्रों को बुरी तरह पीटा गया जिसमें कई छात्रोंं को गंभीर चोटें आईं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तो उनियारा के स्कूल में शिक्षकों की माँग करने वाली स्कूल छात्राओं पर लाठीचार्ज तक कर दिया।
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भ्रष्टाचार एवं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन पर सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया जिससे अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए।
श्री पायलट ने कहा कि गंगानगर के किसान समय पर पानी देने की मांग को लेकर लगभग दो महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखना चाहते थे परन्तु उनका दमन किया गया। श्री पायलट ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री धरती पुत्रों की आवाज कुचल कर और उन्हें निर्ममता से प्रताडि़त कर गौरव महसूस करती हैं।
सैनी
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image