Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:57 Hrs(IST)
image
राज्य


भारत बंद को लेकर वामपंथी दलों तथा कांग्रेस ने की बैठक

सिरसा ,08 सितंबर (वार्ता) पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों तथा राफेल सौदे के विरोध में 10 सितम्बर को प्रस्तावित भारत बंद की तैयारी के लिए वामपंथी दलों तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खुलकर खुलासा किया तथा जनता से आह्वान किया कि सोमवार के भारत बंद के समर्थन में अपने कारोबार बंद रखकर सरकार को अपना संदेश देने का काम करें तथा रोष प्रदर्शनों में शामिल होकर बंद को सफल बनाएं।
इस दौरान उपस्थित नेताओं ने जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। बैठक में भाकपा के जिला सचिव का० जगरूप सिंह, प्रदेश सचिव का० तिलकराज एडवोकेट, माकपा के जिला सचिव विजय ढुकड़ा, का० सुरजीत सिंह ऐलनाबाद, का० चैन सिंह नागोकी, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पं० होशियारी लाल शर्मा शामिल थे।
सं शर्मा विक्रम
वार्ता
image