Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:32 Hrs(IST)
image
राज्य


छत्तीसगढ़ में एक लाख परिवारों को 30 सितंबर तक पट्टे बांटे जाएंगे

रायपुर, 08 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के शहरों में सरकारी जमीन पर काबिज एक लाख परिवारों को 30 सितंबर तक पट्टा बांटने के आदेश दिए गए हैं।
राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने एक उच्चस्तरीय बैठक में पट्टा वितरण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आबादी जमीन पर काबिज लोगों को जल्द पट्टा वितरण किया जाएगा। इस संबंध में सभी कलेक्टरों को कहा गया है कि 30 सितंबर तक पट्टा वितरण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि बैठक में पुराने कब्जाधारियों की समस्याओं पर भी लंबी चर्चा हुई। ज्ञात हो कि इससे पहले 1984 में शहरों में पट्टा वितरण किया गया था, जिसके बाद इन पट्टों का नवीनीकरण नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि सरकार पुराने पट्टों का नवीनीकरण करने के लिए विधानसभा के विशेष सत्र में अध्यादेश भी ला सकती है।
सुरेंद्र सुधीर
वार्ता
image