Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
राज्य


सोदपुर में भीड़ ने रेलवे स्टेशन नियंत्रण कक्ष में की तोडफोड़

कोलकाता 08 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में पूर्वी रेलवे के सोदपुर स्टेशन पर शुक्रवार को सिग्नल में खराबी आने के कारण स्टेशन में सियालदाह की ओर जाने वाली ईएमयू के नहीं रुकने के बाद कुद्ध भीड़ ने स्टेशन निंयत्रण कक्ष में जमकर तोड़फोड़ की और स्टेशन मास्टर को बंधक बना लिया जिससे लगभग तीन घंटों तक ट्रेन यातायात बाधित रहा।
पूवी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सियालदाह को जोड़ने वाले सभी स्टेशनों में इस समय चल रही सभी ट्रेनों की आवाजाही को सुबह नौ बजकर 40 मिनट के बाद 170 मिनट के लिए बंद करने के बाद इन्हेें फिर से बहाल किया गया।
सियालदह जाने वाली रानाघाटा ट्रेन के सोदपुर स्टेशन में नहीं रुकने की घोषणा के बाद इस मार्ग से जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया और कुद्ध भीड़ ने सभी चारों लाइनों को अवरुद्ध कर दिया।
सिग्नल प्रणाली के अाधुनिकीकरण के कारण शुक्रवार से सोमवार सुबह दस बजे तक 158 ईएमयू ट्रेनों के रद्द करने के बाद सियालदह के बीच छोटी और मुख्य लेन पर ट्रेन सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image