राज्यPosted at: Sep 8 2018 8:39PM Shareछपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का सुरेमनपुर स्टेशन पर 11 सितम्बर से ठहरावगोरखपुर 08 सितम्बर (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाडी संख्या 15053 एवं 15054 छपरा-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस का सुरेमनपुर स्टेशन पर 11 सितम्बर से छः माह के लिए प्राैयोगिक आधार पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इसके फलस्वरूप 15053 छपरा-लखनऊ जं0 एक्सप्रेससुरेमनपुर स्टेशन पर 20.03 बजे पहुंचकर 20.05 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार 15054 लखनऊ जं0-छपरा एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशन पर 09.59 बजे पहुंचकर 10.01 बजे प्रस्थान करेगी।उदय तेजवार्ता