Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:16 Hrs(IST)
image
राज्य


35 ए हटा तो करेंगे आम चुनाव का बहिष्कार: फारूक

श्रीनगर 08 सितंबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने धमकी दी है कि यदि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35 ए को लेकर संशय की स्थिति स्पष्ट नहीं करती है तो उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव तथा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी।
श्री अब्दुल्ला ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी पहले ही इस मुद्दे पर राज्य में अगले महीने होने वाले पंचायत तथा नगर पालिका चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा कर चुकी है। उन्होंने सं‌वाददाताओं को बताया कि अगर केंद्र सरकार अनुच्छेद 35 ए को लेकर संशय की स्थिति स्पष्ट नहीं करती है, तो पार्टी लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार करेगी।
श्री अब्दुल्ला ने ये बातें शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 36 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने बताया कि 14 मई 1954 में जम्मू-कश्मीर के संविधान में अनिच्छेद 35 ए के तहत की गयी व्यवस्था के अनुसार स्थायी नागरिकता को परिभाषित कर राज्य का विषय है। उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370-ए जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता है।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान में जिन लोगों का निहित स्वार्थ है वे लोग नहीं चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर हों।
उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 35 ए संवैधानिक प्रावधान है जिसके तहत जम्मू-कश्मीर विधानसभा को राज्य के स्थायी नागरिता को परिभाषित करने की अनमति दी गयी है। इसको रद्द करने को लेकर हालांकि उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल की गयी हैं और न्यायालय ने इस पर सुनवाई पंचायत ए‌वं नगर पालिका चुनाव तक के लिए टाल दी है।
संतोष.श्रवण
वार्ता
More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image