Friday, Apr 26 2024 | Time 04:12 Hrs(IST)
image
राज्य


ओडिशा राट्रीय सबजूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई

पटना 08 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रीय (पूर्वी क्षेत्र) सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में आज ओडिशा ने पश्चिम बंगाल की टीम को 1-0 से पराजित कर राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ कर लिया।
पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम सिटी एथलेटिक क्लब की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में से दो टीमें राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेगी, जिनमें से एक टीम ओड़िशा ने आज यह सफलता हासिल कर ली। वहीं, दूसरी टीम का फैसला कल झाखरंड और साई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। दोनों टीम के छह-छह अंक हैं।
चैंपियनशिप के आज के मैच में पश्चिम बंगाल और ओडिशा की टीम मैदान पर रक्षात्मक शैली में खेल रही थी। दोनों टीम के लिए यह मैच राष्टीय सब जूनियर चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने के लिए महत्वपूर्ण था। पश्चिम बंगाल के स्ट्राइकर राजीव दास, तपन दास (मिडफील्डर), डिफेंडर विप्लव दास, बॉबी मंडल मैच को आक्रामक बनाने के लिए पूरे मैदान पर पोजीशन बदल कर खेल रहे थे। इसके कारण खेल रोमांचक होने लगा। 19वें मिनट में पश्चिम बंगाल के कप्तान शिवसुंदर टुडू और 36वें मिनट में मिडफील्डर आलम अख्तर गोल करने में नाकाम रहे। ओडिशा के मिडफील्डर विनोद मांझी 27वें और स्ट्राइकर अरविन लाकड़ा 42वें मिनट में भी गोल दागने में नाकाम रहे। मध्यांतर तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं।
सूरज उमेश
जारी (वार्ता)
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image