Tuesday, Apr 16 2024 | Time 10:59 Hrs(IST)
image
राज्य


उत्तर प्रदेश-जौनपुर अदालत

जौनपुर लोक अदालत में निस्तारित हुए 2170 वाद
जौनपुर, 09 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में 2170 मामलों का निपटारा हुआ।
विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायाधीश अजय त्यागी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 2170 वाद निस्तारित किये गए।
प्राधिकरण के सचिव लोकेश वरुण ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से दीवानी के 38 वाद, राजस्व 219 वाद, लघु अपराधिक के 01 हज़ार 641 वाद, वैवाहिक भरण पोषण के 14, उत्तराधिकार के 01 वाद, विद्युत के 12 वाद, एम.ए.सी.पी. के 12, आैर बैंक वसूली प्रिलिटिगेसन 156, दूरसंचार के 48 वाद, नगर पालिका के 28 वाद तथा स्टैम्प एक्ट का एक मुकदमा निस्तारित किया गया।
उन्होंने कहा कि लघु अपराधिक के 01 हज़ार 641 वादों का निस्तारण कर अर्थदण्ड के रूप में 85 हज़ार 720 रुपया जमा कराया गया, भरण पोषण/ वैवाहिक के 14 वादों का निस्तारण कर 19 लाख 36 हज़ार रुपया 281 रुपया पत्नियों को दिलाया गया।
उत्तराधिकार 01 वाद का निस्तारण कर 18.21 लाख रूपये का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। मोटर दुर्घटना के 12 वादों के निस्तारण से पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 22.50 लाख रूपये की राशि दिलाई गयी । उन्होंने कहा कि आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय और कलेक्ट्रेट से सम्बंधित कुल 2170 वादों का निस्तारण किया गया ।
उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंको के 156 मामलो के प्रिलिटिगेसन निस्तारण कराया गया, जिसके परिणाम स्वरूप 82 लाख 81 हजार 200 रुपये में समाधान कराया गया।
सं प्रदीप
चाैरसिया
वार्ता
More News
मैनपुरी में बसपा के उम्मीदवार बदलने से जंग हुयी रोमांचक

मैनपुरी में बसपा के उम्मीदवार बदलने से जंग हुयी रोमांचक

16 Apr 2024 | 10:43 AM

मैनपुरी 16 अप्रैल (वार्ता) मैनपुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी जयवीर सिंह के नामांकन के बाद हुए उलट-फेर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है।

see more..
बसपा की पांचवीं सूची में धनंजय की पत्नी श्रीकला का नाम शामिल

बसपा की पांचवीं सूची में धनंजय की पत्नी श्रीकला का नाम शामिल

16 Apr 2024 | 10:24 AM

लखनऊ 16 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये मंगलवार को 11 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। जौनपुर संसदीय क्षेत्र से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंंह को बसपा प्रत्याशी बनाया गया है जबकि गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह, बदायूं से मुस्लिम खान,बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडे,बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को टिकट दिया गया है।

see more..
image