Friday, Mar 29 2024 | Time 13:02 Hrs(IST)
image
राज्य


पैट्रोलियम पदार्थो पर टैक्स से महंगाई चरम पर ..मीणा

उदयपुर 09 सितम्बर (वार्ता)अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रघुवीरसिंह मीणा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पैट्रोलियम पदार्थ पर भारी टैक्स लगाने से देश में मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है।
श्री मीणा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार के कार्य संभालने के समय पैट्रोल पर केन्द्रिय एक्साईज ड्यूटि नौ प्रतिशत थी जो बढकर अभी 19.45 प्रतिशत हो गयी। डीजल पर 3.40 प्रतिशत थी वह आज 15.45 प्रतिशत हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पैट्रोल पर 211 प्रतिशत एवं डीजल पर 443 प्रतिशत एक्साईज डयूटि बढायी हैं जिससे आम आदमी बढती महंगई के बोझ तले दब चुका हैं एवं परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की दर 40 प्रतिशत कम होने के बावजूद सरकार ने पैट्रोलियम पदार्थो के मूल्य कम नहीं करके देश की जनता को मंहगाई की आग में झोक दिया हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से पैट्रोलियम पदार्थो को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग भी की ।
रामसिंह अजय
संजयवार्ता
image