राज्यPosted at: Sep 9 2018 3:01PM Shareगरियाबंद में सड़क दुर्घटना में दो की मौतगरियाबंद 09 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पांडुका थाना अंतर्गत राजधानी नेशनल हाईवे में पोड के पास ट्रक ने दुपहिया सवार को देररात अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ग्राम गाहदर निवासी पुकेश कुमार (21) और चित्रसेन (5) की मौत हो गई।सं नागवार्ता