Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:35 Hrs(IST)
image
राज्य


शोपियां में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान

श्रीनगर 09 सितंबर (वार्ता) दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान
शुरू किया तथा प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शाेपियां में तेकिपुरा और राेनीपुरा में रविवार को आतंकवादियों की उपस्थित होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान समूह ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने इलाके से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया और तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि तलाशी अभियान की सूचना मिलने पर लोग तुरंत सड़कों पर उतर आये और अभियान में बाधा डालने के लिए सुरक्षा बलों पर पथराव करना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोल छोड़े।
समाचार लिखे जाने तक झड़प और तलाशी अभियान जारी है।
उप्रेती टंडन
वार्ता
More News
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image