राज्यPosted at: Sep 10 2018 1:59PM Shareग्रामीण विकास में उल्लेखनीय सेवाओं के लिये सम्मानित होंगे इंजीनियरभोपाल, 10 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में अभियंता दिवस के अवसर पर 15 सितम्बर को मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं एवं संविदाकारों को सम्मानित किया जायेगा। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ये सम्मान समारोह आरसीव्हीपी नरोन्हा, प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया जायेगा।मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतेश व्यास ने बताया कि देश के प्रख्यात इंजीनियर सर विश्वेश्वरैया की जयंती पर प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले इंजीनियर और संविदाकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान राज्य स्तरीय और संभाग स्तरीय आधार पर प्रदान किये जायेंगे।गरिमावार्ता