Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:37 Hrs(IST)
image
राज्य


केंद्र की गलत नीतियों से अर्थव्यवस्था पटरी से उतारी : जाखड़

केंद्र की गलत नीतियों से अर्थव्यवस्था पटरी से उतारी : जाखड़

जालंधर 10 सितंबर (वार्ता) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सांसद सुनील जाखड़ ने सोमवार को कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढोत्तरी को लेकर कांग्रेस द्वारा आहूत बंद में हिस्सा लेने आए श्री जाखड़ ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना किसी से मशवरा किए नोटबंदी कर दी तथा फिर वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) देश की आर्थिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसी भी फैसले को लागू करने से पहले अपने किसी मंत्री से मशवरा नहीं करते जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कभी भी अर्थव्यवस्था को गड़बड़ाने नहीं दिया। उन्होने कहा कि भाजपा शासन में रूपये की कीमत तेजी से गिर रही है जबकि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं।

केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल को (जीएसटी) के दायरे में लाने के वयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री जाखड़ ने कहा कि भाजपा को ऐसा विचार चुनावों के मद्देनजर ही आ रहा है। उन्होने पिछले चार वर्षों में मंहगाई पर लगाम लगाने की कोई कोशिश नहीं की है। उन्होने कहा कि भाजपा पेट्रोल पर अब तक सर्वाधिक 12 वार आबकारी शुल्क बढ़ा चुकी है। उन्होने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस शासन दौरान 14 मई 2011 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107 डॉलर प्रति बैरल थी तब भी कांग्रेस ने पेट्रोल के दामों को बढने नहीं दिया जबकि इसके विपरीत छह सितंबर को कच्चे तेल की कीमत 73 डॉलर रह गई है और पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

श्री जाखड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोलिय पर लगे करों से साढ़े तेरह लाख करोड़ रुपये एकत्रित किए हैं। उन्होने मांग की है कि तेल की कीमतों को कम करते हुए टैक्सों द्वारा प्राप्त किए इस पैसे को लोगों के कल्याण के लिए खर्च किया जाए। उन्होने कहा कि बढ़ी हुई कीमतों का हर वर्ग पर प्रभाव पड़ता है। इसका जवाब लोग आगामी लोकसभा चुनावों में देंगे।

ठाकुर.संजय

जारी.वार्ता

More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image