राज्यPosted at: Sep 10 2018 6:28PM Shareमोटरसाइकिल के सफारी गाड़ी की चपेट में आने से तीन लोगों की मौतअलवर 10 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ नारनोल मार्ग पर मोटरसाइकिल के सफारी गाड़ी की चपेट में आने से आज एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गलत साइड से आ रही सफारी गाड़ी ने नारनोल से सामान खरीदकर आ रहे बहरोड के लख्सीवास गांव के इन लोगों की मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद सफारी गाड़ी दुर्घटना के पास बने पुल पर झूल गई। हादसे की सूचना पर बहरोड पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह एवं थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान गांव के विधानंद एवं बबलू तथा उनकी मां चमेली के रुप में की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।सं जोरा वार्ता