Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
राज्य


राष्ट्रीय लीड बंद उप्र दो लखनऊ

कानपुर,भदोही,आगरा,मेरठ,इलाहाबाद और वाराणसी समेत राज्य के तमाम इलाकों में स्कूल और सरकारी दफ्तरों में आम दिनों की तरह कामकाज हुआ। सडकों पर यातायात लगभग सामान्य रहा जबकि दुकाने और बाजार खुले रहे। कानपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेसी ने जुलूस की शक्ल में बाजार बंद कराने निकले। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी थे। कांग्रेसी वाहनों से नवीन मार्केट, साइकिल मार्केट, शिवाला, बिरहाना रोड, नयागंज बाजार पहुंचे और दुकानदारों से भारत बंद को सफल बनाने के लिए दुकानें बंद करने की अपील की तो वही पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कल्याणपुर क्रासिंग पहुंचे और ट्रेन रोकने की तैयारी करने लगे हालांकि इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया और सभी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सभी को गाड़ियों से पुलिस लाइन भेज दिया गया।
भदोही से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता मुशीर इकबाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद बेग के नेतृत्व में जुलूस निकालकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। जुलूस और प्रदर्शन के दौरान जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये गए।
गोण्डा जिले के मुख्यालय पर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद के दौरान कार्यकर्ताओ ने सड़क पर रोटियां सेंक कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता रहमान ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये कहा कि महंगाई बेकाबू हो चुकी है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। गोरखपुर जिले में बंद का मिला जुला असर रहा। कांग्रेस नेता राकेश यादव के नेतृत्व में जुलूस महात्मा गांधी प्रतिमा, कचहरी चौक, बैक रोड, बख्शीपुर होते हुए शास्त्री चौक, अम्बेडकर चौक, गोलघर घूमा और व्यापारियों से सम्पर्क करके बन्द करने की अपील की। पूर्वांचल सेना के लोगों ने स्थानीय रानी लक्ष्मीबाई चौक पर महंगायी का पुतला जलाया और केन्द्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जिससे लगभग बीस कार्यकताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। महानगर में सर्राफा बाजार, कपडा व्यवसायी, बिस्किुट एवं मर्चेन्ट व्यापार संघ के आहावान पर व्यापारियों ने अपना करोबार बन्द रखा।
टीम प्रदीप तेज
जारी वार्ता
More News
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image