Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:40 Hrs(IST)
image
राज्य


करतारपुर कोरिडोर खोलने से देश की सुरक्षा को खतरा : शांडिल्य

अमृतसर 10 सितंबर (वार्ता) एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए कोरिडोर बनाने से देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।
श्री शांडिल्य ने यहां जारी वयान में कहा कि कोरिडोर के रास्ते पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधी आंतकवादी देश में घुस सकते हैं। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बस से दोस्ती का पैगाम लेकर गए लेकिन पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत की पीठ पर छुरा घोपते हुए कारगिल में आतंकी घुसपैठ कर भारतीय सेना के जवानों को शहीद किया। ऐसे पाकिस्तान पर पुन: विश्वास कर भारत अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारेगा।
श्री शांडिल्य ने कहा कि देश की सवा सौ करोड़ जनता और केंद्र की सरकार यह भूल गई है कि जब श्री मोदी श्री नवाज शरीफ की सालगिरह पर गए तो पाकिस्तान ने बदले में देश पर उड़ी हमला करवाया और अब पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कहने से करतारपुर साहिब कोरीडोर खोलने का फैंसला लिया जो एक गहरी साजिश है। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ-साथ आईबी प्रमुख तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रमुख को सीधे तौर पर इसके ऊपर गंभीर चिन्तन करना होगा ।
उन्होंने कहा कि यदि श्री इमरान खान वास्तव में भारत से दोस्ती चाहते हैं तो वह उन आतंकियों को भारत के हवाले करें जिसकी सूची भारत ने पाकिस्तान को सौंपी हुई है। उन्होने कहा कि श्री इमरान खान पहले 26/11 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद, कंधार हवाई जहाज हाईजैक के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर, सलाऊद्दीन, दाऊद इब्राहीम सहित तमाम आतंकियों को भारत को सौंपकर अपना विश्वास कायम करें।
उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि श्री करतारपुर साहिब कोरीडोर खोलना पाकिस्तान की भारत के खिलाफ और खालिस्तान का नीवं रखने की कोई नई साजिश का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि श्री करतारपुर मार्ग खोलने से पूर्व देश के तमाम राजनीतिक पार्टियों, विपक्षी पार्टियों सहित आईबी, देश के पुलिस महानिर्देशकों, एनआईए प्रमुख की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाये। जब तक इन तमाम मुद्दों पर स्वीकृति नहीं बनती तब तक देशहित में करतारपुर मार्ग खुलने ना दिया जाए ताकि देश में पाकिस्तान और खालिस्तान के आतंकी घुसपैठ न कर सकें।
सं.ठाकुर.संजय
वार्ता
More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image