Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
राज्य


विपक्ष का भारत बंद, फडनवीस,ठाकरे सिद्धीविनायक मंदिर में

विपक्ष का भारत बंद, फडनवीस,ठाकरे सिद्धीविनायक मंदिर में

मुंबई, 10 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के बढते दाम तथा रुपये की कीमत कम होने के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आयोजन किया जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समेत 21 अन्य राजनीतिक पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया।

केन्द्र और महाराष्ट्र सरकार की अक्सर आलोचना करने वाली पार्टी शिव सेना बंद में शामिल नहीं हुयी।

राज्य में कांग्रेस के साथ कई अन्य राजनीतिक पार्टियां बंद को सफल बनाने के लिए आज प्रयासरत रहीं वहीं शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस डाक टिकट के प्रकाशन के कार्यक्रम में सिद्धीविनायक मंदिर पहुंचे। सिद्धीविनायक मंदिर का डाक टिकट भारत डाक विभाग द्वारा तैयार किया गया। दोनो नेता सिद्धीविनायक मंदिर में भगवान गणपति का दर्शन करने के बाद डाक टिकट जारी किया।

इस अवसर पर सिद्धी विनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर और अन्य सभी ट्रस्टी, प्रधान सचिव और महाराष्ट्र सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरिश्चंद्र अग्रवाल भी उपस्थित थे। भारतीय डाक विभाग ने ‘मेरा टिकट’ योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत स्वयं का, परिवार का, दोस्त और संबंधियों का सिद्धीविनायक मंदिर के आधे टिकट पर छपने का मौका मिल सकता है।

त्रिपाठी.संजय

वार्ता

image