Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:02 Hrs(IST)
image
राज्य


हिमाचल में बारिश से आम जनजीवन प्रभावित

चंडीगढ़ ,10 सितंबर (वार्ता) पंजाब तथा हरियाणा में पिछले 24 घंटों में इक्का दुक्का स्थानों पर हल्की बारिश हुई जबकि हिमाचल प्रदेश में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब तथा हरियाणा में कहीं कहीं बारिश के आसार है तथा हिमाचल में कुछ स्थानों पर बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है ।
शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी तथा बिलासपुर जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी वर्षा के कारण बिजली ,पानी और यातायात प्रभावित रहा ।शिमला -कालका रेल मार्ग पर भूस्खलन के दौरान पेड़ तथा मलबा गिरने से रेल यातायात प्रभावित रहा ।
गोहार में सर्वाधिक 113 मिमी ,नैना देवी 98 मिमी ,झंदूता 50, भोरंज 41 ,पछाद 36 मिमी ,जुब्बरहबट्टी 34 , रेणुका 28 ,शिमला 27,बरर्थिन 23मिमी , घुमारवीं 21 मिमी और मशोबरा 20 मिमी ,सुंदरनगर तथा पंडोह 17 ,कुमारसेन 16 ,मंडी ,कुल्लू में 12 मिमी तक वर्षा हुई । शिमला तथा सोलन जिले में पानी में गाद आने से पानी की आपूर्ति प्रभावित रही ।
चंडीगढ सहित पंजाब तथा हरियाणा में तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहा तथा कहीं कहीं हल्की बारिश हुई ।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image